Brochure Science seminar 03.02.23.

श्री अरबिंदो कॉलेज ने संस्कृत दिवस के अवसर पर लघु चलचित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया |

श्री अरबिंदो कॉलेज ने संस्कृत दिवस के अवसर पर लघु चलचित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया |

आज दिनांक 5-10-2018 को श्री अरबिंदों कॉलेज ने विद्यार्थियों द्वारा निर्मित लघु चलचित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया | इस आयोजन में विश्वविद्यालय से संबद्ध पच्चीस कॉलेजों ने भाग लिया और अनेक बेहतरीन लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया | इस अवसर पर मालवीय नगर क्षेत्र के विधायक श्री सोमनाथ भारती मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किये गए थे | साथ ही प्रमुख वक्ताओं के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के सांस्कृत विभाग के विद्वान तथा गाँधी भवन के निदेशक प्रोफेसर रमेश भारद्वाज तथा सांस्कृत साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष डॉ. कान्ता जी और लघु चल चित्रों के
मर्मज्ञ मशहूर लघु फिल्म निर्माणकर्ता श्री संजय जी उपस्थित हुए | जिन्होंने प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल का भी काम किया | प्रतियोगिता में हंसराज कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | श्री अरबिंदो कॉलेज (प्रातः) को दि्वतीय  स्थान प्राप्त हुआ और मिरांडा तथा स्टीफन कॉलेज ने क्रमशः तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त किये | माता सुंदरी को पाँचवां स्थान प्राप्त हुआ |